🌧️ वर्षा ऋतु पूरे भारत में एक सप्ताह पहले पहुँची |
नई दिल्ली, 29 जून 2025 — भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज घोषणा की कि मॉनसून की वर्षा 29 जून 2025 को पूरे भारत में पहुँच गई है, जो सामान्य से लगभग एक सप्ताह पहले है । यह पहले से तैयारियों में तेज़ी और किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। 🧭 वर्षा की प्रगति और समय से पहले आगमन मॉनसून की सामान्य प्रवृत्ति के अनुसार केरल में जून 1 तक पहुंचना और पूरे देश में जुलाई 8 तक फैलना अपेक्षित थी। लेकिन इस बार मॉनसून केरल में 24 मई को पहुँच गया, जो मानक की तुलना में करीब 8 दिन पहले था इसके बाद बारिश ने दक्षिण-पश्चिम और पूर्व-मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों को कवर किया और अब देश का हर क्षेत्र मॉनसून की चपेट में है । हाल के पूर्वानुमानों के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से औपचारिक रूप से अब भी मॉनसून के अधीन नहीं थे, लेकिन आगामी 3–4 दिनों में इन क्षेत्रों में भी सामान्य वर्षा की उम्मीद है 🌾 कृषि पर असर इसके पहले, जून की पहली छमाही में 31% वर्षा की कमी देखी गई थी, लेकिन हाल में तेजी से बढ़ी बारिश ने उसे 9% की वर्षा सरप्लस में बदल दिया है इस बारिश से धान, मक्...